आईएमईआई नंबर के बारे में कितना जानते है आप?

आईएमईआई नंबर के बारे में कितना जानते है आप? : IMEI यानि के ‘International Mobile Equipment Identity’ एक 15 डिजिट का नंबर होता है जो प्रत्येक सेलुलर  डिवाइस के लिए निर्धारित किया जाता है और यह हर एक डिवाइस के लिए ठीक उसी तरह यूनिक होता है जिस तरह हमारा मोबाइल नंबर होता है इस बारे में आप साधारण जानकारियां तो रखते ही है लेकिन फिर भी कुछ चीजे ऐसी है जिन्हें भी आपको जानना चाहिए तो चलिए बात करते है IMEI Number के बारे में कुछ ओर.



IMEI Number information in hindi


असल में किसी भी मोबाइल के अंदर जो हम सिम कार्ड डालकर इस्तेमाल करते है वह हमारी व्यक्तिगत पहचान की तरह होता है और अगर किसी मोबाइल नंबर का दुरूपयोग किया जाता है तो उस अवस्था में ऐसा होता है कि मोबाइल नंबर जिस व्यक्ति के नाम पर होता है उसकी पहचान कर ली जाती है और उसे पकड़ा जा सकता है लेकिन अगर वही सिम जाली नाम पर होता है तो जांच एजेंसी के लिए अपराधी की पहचान के लिए IMEI Number भी एक माध्यम होता है जिसकी मदद से वो अपराधी की पहचान कर सकती है |
IMEI Number information in hindi

कैसे चेक करें अपना IMEI Number – इसके लिए अगर

  • आपका फ़ोन चालू है तो आप अपने फ़ोन के dialpad पर ही *#06# प्रेस करके अपना IMEI Number चेक कर सकते है |

  • अगर आपका फ़ोन चालू नहीं है तो आप अपने मोबाइल के बेक कवर को खोल कर बेट्री निकाल कर भी इसे चेक कर सकते है |

  • यह आपके मोबाइल बॉक्स और आपके मोबाइल बिल पर भी प्रिंट होता है |

  • एंड्राइड मोबाइल में आप डिवाइस इन्फो या डिवाइस स्टेटस में भी यह चेक कर सकते है |imei


ध्यान रखने योग्य बातें –

  • IMEI Number हर डिवाइस के लिए यूनिक होता है इसलिए आप आपका डिवाइस चोरी होने की दशा में इसी के इस्तेमाल से अपने मोबाइल को ब्लाक करवा सकते है ताकि इसका अनधिकृत इस्तेमाल होने से रोका जा सके |

  • अपने मोबाइल के चोरी होने की दशा में आपको अपने मोबाइल के बिल के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसके गुम हो जाने की report करवा दे ताकि उसके गलत इस्तेमाल की दशा में आपको परेशानी नहीं झेलनी पड़े |

  • आजकल एंड्राइड डिवाइसज में कुछ apps के जरिये आप अपने IMEI Number को बदल भी सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रखे यह अपराध की श्रेणी में आता है |


तो ये है IMEI Number information in hindi  इस बारे में अधिक जानकरी के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है साथ ही हमारी वेबसाइट से hindi में updates पाने के लिए आप हमसे फ्री ईमेल subscrption भी ले सकते है और हमे फेसबुक पर भी follow कर सकते है |

Comments