स्मार्टफ़ोन के साथ ट्रेवल करते समय ध्यान रखें ये बातें

स्मार्टफ़ोन के साथ ट्रेवल करते समय ध्यान रखें ये बातें : Traveling करना एक कमाल का अनुभव होता है आपको अगर इसका शौक है तो आप इसे बेहतर समझ सकते है और अब जबकि तकनीक एक उन्नत स्टेज में है तो आप अपने travel से जुडी यादें भी कमाल के तरीके से सहेज कर रख सकते है क्योंकि smartphone है न तो चलिए जानते है अगर आप अपने फ़ोन के साथ है तो कुछ ऐसी चीजे भी है जिनको आपको ध्यान में रखना चाहिए आज की इस पोस्ट traveling with smartphone tips में क्योंकि अगर आप कुछ चीजो का ध्यान नहीं रखते है जिनका आपको रखना चाहिए तो यह आपके सफ़र के मजे को खराब कर सकता है –car-buying-header



Traveling with smartphone tips in hindi


Traveling करते समय अगर आप कुछ छोटी छोटी tips का  ध्यान रखते है तो अपने सफ़र को अविस्मरनीय बना सकते है जैसे कि –

अब वो बात नहीं रही – वैसे smartphone और तकनीक के आ जाने के बाद यह तो है कि हम कंही भी जाते है तो सफ़र के दौरान अपने बिताएं पलों को याद रखने और सहेजने के लिए आप कैमरा का इस्तेमाल करते है लेकिन इसी वजह से टूरिज्म के लिए महशूर कुछ हिस्सों पर पर्यटन की दृष्टि से बहुत फर्क पड़ा है क्योंकि जब हम कंही जाते है तो हम उस जगह की फोटो सोशल साइट्स पर पोस्ट करते है और यही वजह कि अगर आप किसी जगह के बारे में नहीं जानते है या उसके लिए जिज्ञासा है तो आपको कुछ ही पलों में उस जगह के बारे में internet पर ढेर सारी जानकारी मिल जाती है खैर यह अच्छा भी है और बुरा भी क्योंकि जानकारी informative भी होती है या फिर अगर आप सब जान जाते है तो हो सकता है जिज्ञासा खत्म होने के बाद आप उस जगह traveling करना पसंद भी नहीं करें |

Photos not allowed / फोटो लेना मना है – अगर किसी जगह आप जाते है और वह जगह एतिहासिक होती है किसी वजह से खास होती है या सुरक्षा कारणों से वंहा फोटो लेना मना होता है जिसके बार में सूचना हेतु board भी लगा होता है लेकिन अगर आप फिर भी photo लेने का प्रयास करते है तो यह अच्छी आदत नहीं है क्योंकि यह एक Traveling करने वाले person को शोभा नहीं देता है ऐसे में आप लोगो के लिए परेशानी का सबब बन सकते और और खतरनाक जगहों पर फोटोज लेने से आपका ध्यान कंही और रहता है ऐसे में आप किसी दुर्घटना का शिकार भी हो सकते है इसलिए अगर  traveling with smartphone कर रहे है तो जरुरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें |

दूसरों की परेशानी का ध्यान रखें – एक अच्छा traveler होने के नाते आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि अगर आप किसी ऐसी जगह पर जन्हा फ़ोन बंद रखने के लिए निर्देश हो तो वंहा पर फ़ोन ओन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे में दूसरे को परेशानी हो सकती है और यह आपकी छवि को भी खराब करता है इसलिए अगर आप किसी ऐसी जगह पर तो एक आदर्श travler की तरह behave करिए ऐसी छोटी छोटी आदतें ही आपकी छवि को सुधारती है |

फ़ोन से हटायें ध्यान – अगर आप सफ़र कर रहे है तो फ़ोन पर कम ध्यान दीजिये और अपने सफर को अधिक से अधिक समय दीजिये क्योंकि पहले जब तकनीक ऐसी नहीं थी traveling करने का मजा ही कुछ और था क्योंकि उस समय सभी काम तकनीक पर निर्भर नहीं थे ऐसे में तकनीक का आपकी जिन्दगी में कुछ खास दखल भी नहीं था तो आप बस मैं बैठे पूरे रास्ते को एन्जॉय कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है बीच बीच में कोई notification आया नहीं कि आपका पूरा ध्यान वन्ही पर चला जाता है और आप फ़ोन में मगन हो जाते है | यह न केवल आपके लिये अच्छा नहीं है बल्कि आपके साथ बैठे लोगो को भी असहज कर देता है |

तो ये है traveling with smartphone tips in hindi और हमसे hindi में updates पाने के लिए आप हमे फेसबुक पर फॉलो कर सकते है या ईमेल के जरिये पोस्ट पाने के लिए फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है |

Comments